Bihar Assembly Elections 2025: बिहार की राजनीति में अपने बिंदास अंदाज के लिए मशहूर तेज प्रताप यादव ने एक बार फिर सुर्खियां बटोरी हैं। जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप ने इस बार कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है। पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि “राहुल गांधी कभी मछली पकड़ने लगते हैं, कभी जलेबी बनाने लगते हैं। अगर उन्हें यह सब इतना पसंद है तो राजनीति छोड़कर रसोइया बन जाना चाहिए था।”
तेज प्रताप ने कहा कि देश आज अंधकार में जा रहा है और राहुल गांधी को देश की चिंता करने के बजाय मछली पकड़ने और मोटरसाइकिल चलाने का शौक चढ़ा है। उन्होंने व्यंग्य में कहा — “राहुल गांधी का काम ही है मोटरसाइकिल चलाना, फटफटी चलाना और प्रदूषण फैलाना। मछली पकड़ते रह जाएंगे और देश चला जाएगा अंधकार में। रोजगार की बात करेंगे लेकिन रोजगार देंगे नहीं। जलेबी छानने और मछली पकड़ने से देश नहीं चलता।”
तेज प्रताप के इन बयानों ने राजनीतिक माहौल को और गर्म कर दिया है। उनका यह बयान राहुल गांधी की हाल की सोशल मीडिया गतिविधियों को लेकर आया है, जहां राहुल कभी खेतों में काम करते या गांव के लोगों से जुड़ते नजर आते हैं। तेज प्रताप ने तंज कसते हुए कहा कि इस तरह की गतिविधियां राजनीति नहीं, दिखावा हैं।
महागठबंधन और तेजस्वी यादव पर बयान
तेज प्रताप यादव ने अपने छोटे भाई और महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि वे अपने विधानसभा क्षेत्र में प्रचार के लिए जाएंगे और उन्हें कोई रोक नहीं सकता। उन्होंने कहा — “राघोपुर में दो हेलीकॉप्टर उतरेंगे, हम अपनी जनता से सीधे संवाद करेंगे।”
तेजस्वी यादव के उस बयान पर भी तेज प्रताप ने पलटवार किया जिसमें तेजस्वी ने कहा था कि “पार्टी से बड़ा कोई नहीं होता।” इसके जवाब में तेज प्रताप ने कहा — “हम छोटे भाई से कहना चाहते हैं कि पार्टी से बड़ी जनता होती है। लोकतंत्र में जनता मालिक होती है, पार्टी या परिवार कुछ नहीं। महुआ मेरे लिए पार्टी और परिवार दोनों से बढ़कर है।”
जनता पर भरोसा, भारी मतों से जीत का विश्वास
तेज प्रताप ने कहा कि उन्हें अपनी जनता पर पूरा भरोसा है। उन्होंने कहा — “मेरे क्षेत्र की जनता मुझे भारी मतों से जिताएगी। मैं हमेशा जनता के लिए काम करता रहा हूं और वही मेरी ताकत है।”
उन्होंने आगे कहा कि जो व्यक्ति अपनी काबिलियत और मेहनत पर भरोसा रखता है, वही सफलता की राह पर आगे बढ़ता है।
नीतीश कुमार पर टिप्पणी से किया किनारा
जब मीडिया ने उनसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पटना रोड शो में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की गैरमौजूदगी पर सवाल पूछा, तो तेज प्रताप ने कहा कि यह उनका व्यक्तिगत मामला है और वे इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते।
