चंडीगढ़: सुप्रीम कोर्ट अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनौत की याचिका पर 12 सितंबर को सुनवाई करेगा। इस याचिका में कंगना ने पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के उस फैसले को चुनौती दी है, जिसमें किसान आंदोलन के दौरान दर्ज मानहानि के मामले को रद्द करने से इंकार कर दिया गया था।
मामला कंगना के उस रीट्वीट से जुड़ा है, जिसमें उन्होंने वर्ष 2020-21 के किसान आंदोलन के दौरान एक महिला प्रदर्शनकारी पर टिप्पणी की थी। इस टिप्पणी को लेकर पंजाब के बठिंडा जिले की रहने वाली 73 वर्षीय महिंदर कौर ने 2021 में शिकायत दर्ज कराई थी।
कौर ने आरोप लगाया था कि कंगना ने उन्हें शाहीन बाग आंदोलन की दादी बिलकिस बानो बताकर झूठे और मानहानिकारक आरोप लगाए, जिससे उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची।
हाई कोर्ट ने 1 अगस्त को कंगना की याचिका खारिज करते हुए कहा था कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोप विशिष्ट हैं और शिकायत को दुर्भावनापूर्ण नहीं कहा जा सकता। अब इस मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस संदीप मेहता की पीठ करेगी।
