लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पेराई सत्र 2025-26 के लिए गन्ना मूल्य में 30 रुपये प्रति क्विंटल की ऐतिहासिक वृद्धि कर गन्ना किसानों को बड़ी राहत दी है। बुधवार को हुए इस निर्णय के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को गन्ना किसानों से संवाद किया। इस दौरान किसानों ने मुख्यमंत्री के इस निर्णय पर आभार जताया और कहा कि योगी सरकार की बदौलत उन्हें एक महीने में दो बार दीपावली मनाने का अवसर मिला है।
कार्यक्रम में मौजूद प्रगतिशील किसान संतोष वाजपेयी ने कहा कि “एक समय था जब गन्ना खेतों में सूख जाता था और पर्ची नहीं मिलती थी, लेकिन अब मोबाइल पर पर्ची मिल रही है। योगी सरकार के नेतृत्व में सहफसली खेती के अवसर बढ़े हैं, जिससे आमदनी में इजाफा हुआ है।” उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में ही यह संभव हो पाया है।
डबल इंजन की सरकार अन्नदाता किसानों के साथ है, उनके हितों के संवर्धन और संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 30, 2025
इसी शृंखला में आज लखनऊ में कृषक बंधुओं से संवाद किया।
पिछले 11 वर्षों में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में भारत का अन्नदाता किसान खुशहाली की नई राह पर चल… pic.twitter.com/slozYT4TWB
मथुरा के किसान हीरा सिंह ने कहा कि “योगी सरकार ने गन्ना मूल्य बढ़ाकर किसानों को तोहफा दिया है। कांग्रेस, सपा या बसपा की सरकारों ने कभी किसानों की सुध नहीं ली। ‘जय जवान, जय किसान’ का नारा भले कांग्रेस ने दिया था, लेकिन उसे सार्थक भाजपा ने किया है। राजनाथ सिंह ने किसान क्रेडिट कार्ड शुरू किया और पीएम मोदी ने सम्मान निधि दी।”
किसान रामनिवास यादव ने कहा कि “पिछली दो सरकारों के 10 वर्षों में गन्ना मूल्य एक रुपये भी नहीं बढ़ा, जबकि योगी जी ने 8 वर्षों में 35% से अधिक की वृद्धि की है। योगी सरकार की पहली कैबिनेट में ही किसानों का ऋण माफ किया गया था। इससे पूरा प्रदेश खुशहाल हुआ।”
सरदार गुरदत्त सिंह ने कहा कि “अब किसी की हिम्मत नहीं कि एक भी गन्ना गायब कर सके। पहले घटतौली व्यवस्था का हिस्सा थी, लेकिन योगी सरकार ने इसे पूरी तरह समाप्त कर दिया। गन्ना मूल्य बढ़ने से किसानों के जीवन में खुशियां लौटी हैं।”
योगी सरकार के इस निर्णय ने प्रदेशभर के गन्ना किसानों के बीच नई उम्मीदें जगाई हैं। किसानों का कहना है कि यह फैसला न सिर्फ आर्थिक राहत देगा बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनने की दिशा में भी सशक्त करेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार किसानों के हितों की रक्षा के लिए निरंतर कार्यरत है और आने वाले समय में भी गन्ना उत्पादकों के कल्याण के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।
