इंदौर/शिलांग: इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम रघुवंशी की शिलांग में तलाश जारी है। इंदौर क्राइम ब्रांच के डीसीपी राजेश त्रिपाठी लगातार शिलांग एसपी के संपर्क में हैं और तलाशी अभियान की निगरानी कर रहे हैं।
शिलांग पुलिस ने सोनम की तलाश के लिए तीन विशेष टीमें गठित की हैं, जो स्थानीय खाई क्षेत्र में लगातार खोजबीन में जुटी हुई हैं।
इस बीच राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में शिलांग पुलिस के हाथ अभी तक कोई ठोस सुराग नहीं लगा है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्धों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है और हर कड़ी को जोड़ने में लगी है।
सोनम के भाई गोविंद रघुवंशी भी इस वक्त शिलांग में मौजूद हैं और पुलिस के साथ बहन की तलाश में सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं।
