Mamata Banerjee On SIR: कोलकाता में SIR (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) फॉर्म को लेकर राजनीतिक विवाद गहराता जा रहा है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने निर्धारित समय सीमा तक अपना एसआईआर फॉर्म नहीं भरा है। इसका दावा उन्होंने स्वयं किया है।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहले ही स्पष्ट कर चुकी थीं कि जब तक राज्य के हर नागरिक का एसआईआर फॉर्म नहीं भर जाता, तब तक वह खुद भी फॉर्म नहीं भरेंगी। गौरतलब है कि बंगाल में एसआईआर फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 11 दिसंबर थी।
दूसरी ओर, भाजपा ने ममता बनर्जी के इस दावे को पूरी तरह खारिज कर दिया है। भाजपा आईटी सेल प्रमुख और बंगाल के सह-प्रभारी अमित मालवीय ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री बंगाल की जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही हैं। उनका कहना है कि ममता बनर्जी ने अंतिम दिन एसआईआर फॉर्म जमा कर दिया है।
West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee has once again shown her instinct to mislead. She submitted her duly filled and signed Enumeration Form on the very last day, yet just hours earlier from a rally in Krishnanagar she falsely claimed she would not submit it at all.
— Amit Malviya (@amitmalviya) December 12, 2025
After… pic.twitter.com/F8abEycz0l
हालांकि, इस मुद्दे पर बंगाल के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) कार्यालय की ओर से अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है कि मुख्यमंत्री ने फॉर्म भरा है या नहीं।
इस संबंध में जब सीईओ मनोज कुमार अग्रवाल से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और मुख्य न्यायाधीश जैसे संवैधानिक पदों पर बैठे लोग चिह्नित मतदाता (मार्क्ड वोटर) होते हैं। उनके नाम पहले से ही मतदाता सूची में दर्ज रहते हैं, इसलिए अगर वे एसआईआर फॉर्म नहीं भी भरते हैं तो उससे उनके मतदाता दर्जे पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
हालांकि, सीईओ कार्यालय के सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री के एसआईआर फॉर्म नहीं भरने से तकनीकी रूप से कोई दिक्कत नहीं आएगी, लेकिन नई मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए उन्हें भी वही सभी दस्तावेज जमा करने होंगे, जो चुनाव आयोग ने अन्य नागरिकों के लिए निर्धारित किए हैं।
एसआईआर फॉर्म को लेकर ममता बनर्जी और भाजपा के बीच जारी इस बयानबाज़ी ने बंगाल की राजनीति में एक नया विवाद खड़ा कर दिया है, जिस पर सबकी निगाहें चुनाव आयोग के अगले कदम पर टिकी हुई हैं।
