बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर पर हुई फायरिंग मामले में पुलिस जांच के नए खुलासे सामने आए हैं। जांच में पता चला है कि इस वारदात के पीछे गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा गैंग शामिल थे। पुलिस को 9 सितंबर का एक सीसीटीवी फुटेज मिला है, जिसमें नकुल और विजय बरेली के एक पेट्रोल पंप पर स्प्लेंडर और अपाचे बाइक पर नजर आए।
सूत्रों के मुताबिक, 11 सितंबर को पांच शूटर बरेली पहुंचे और होटल में रुके। एक शूटर की तबीयत बिगड़ने पर वह लौट गया, लेकिन बाकी चार ने दिशा पाटनी के घर की रेकी की। अगले दिन यानी 12 सितंबर को इन शूटरों ने घर पर 25 से 30 राउंड फायरिंग की। इस दौरान गोलीबारी रविंद्र ने की और अरुण बाइक चला रहा था, जबकि नकुल और विजय भी शामिल थे।
पुलिस ने बताया कि रविंद्र पर 9 आपराधिक मामले दर्ज थे और अरुण का आपराधिक बैकग्राउंड भी जांच में है। मुठभेड़ में रविंद्र और अरुण ढेर हो गए, जबकि नकुल और विजय अभी फरार हैं। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि शूटर सोशल मीडिया एप्स के जरिए विदेश में बैठे गैंगस्टरों के संपर्क में थे। माना जा रहा है कि गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा ने इस हमले की साजिश रची थी।
