दिल्ली में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देश की वर्तमान स्थिति पर कहा, “सभी को सजग रहने की आवश्यकता है। पहलगाम में हमारे निर्दोष नागरिकों पर जिस तरह हमला हुआ — पत्नी के सामने पति की हत्या, पुत्र के सामने पिता को गोलियों से छलनी करना — यह अस्वीकार्य है। हमारा राष्ट्र आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है। हमें अपनी सेना पर पूरा गर्व है, जो पाकिस्तान की नापाक हरकतों का मुंहतोड़ जवाब दे रही है और उन्हें हर मोर्चे पर पराजित कर रही है।”
उन्होंने आगे कहा, “कृषि मंत्रालय की ओर से हमारी पहली जिम्मेदारी खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करना है। मैं देशवासियों को आश्वस्त करता हूं कि हमारे पास पर्याप्त गेहूं, चावल और अन्य अनाज का भंडार है। धान और गेहूं की खरीद सुचारू रूप से जारी है। आज जब हमारे जवान सीमा पर डटे हैं, हमारे किसान खेतों में अन्न उपजाने में लगे हैं। यही भारत की असली ताकत है।”
