इंदौर: शिलांग पुलिस ने हीराबाग कॉलोनी और देवास नाके के आसपास कार्रवाई करते हुए कई सीसीटीवी डीवीआर जब्त किए हैं। यह कार्रवाई उस फ्लैट के आसपास की गई है, जहां सोनम हत्या कांड से पहले रुकी थी। पुलिस को शक है कि सोनम का ‘मिस्ट्री बैग’ इसी स्थान से गायब हुआ था, जिसमें हत्याकांड से जुड़े कई अहम सुराग हो सकते हैं।
डीवीआर जब्ती की कार्रवाई देवास नाका स्थित फ्लैट, आस-पास की बिल्डिंग और कार शोरूम तक की गई है। पुलिस ने हीरा बाग कॉलोनी में मौजूद उस फ्लैट के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग को भी कब्जे में लिया है, जहां सोनम आखिरी बार देखी गई थी।
शिलांग पुलिस को जांच में यह भी पता चला है कि आरोपी शिलोम जेम्स और बिल्डिंग के चौकीदार ने सोनम का बैग गायब किया था। अब ये डीवीआर फुटेज अहम क्लू बन सकते हैं।
जब्त किए गए डीवीआर को क्राइम ब्रांच थाने लाकर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस को उम्मीद है कि इन फुटेज से हत्या की साजिश, आरोपियों की मूवमेंट और मिस्ट्री बैग की लोकेशन जैसी कई अहम जानकारियां सामने आ सकती हैं।
