ब्राज़ील में हुए एक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री शशि थरूर ने पाकिस्तान-समर्थित आतंकी समूह TRF और चीन के रुख को बेबाकी से उजागर किया। थरूर ने कहा कि पहलगाम हमले की जिम्मेदारी TRF ने 24 घंटे के अंदर दो बार ली है, जबकि भारत ने तीन बार इसे संयुक्त राष्ट्र में लेट (LeT) के नये रूप के तौर पर पेश किया है।
उन्होंने बताया कि जब यूएन सुरक्षा परिषद (UNSC) ने पहलगाम घटना की निंदा करनी थी, तब चीन ने पाकिस्तान के दबाव में TRF का नाम बयान में शामिल नहीं करने की शर्त रखी, जिसके कारण निंदा बयान TRF का नाम लिए बिना जारी किया गया।
थरूर ने इस सिलसिले में ब्राज़ील को भी फटकार लगाते हुए कहा, ‘Your good friend China’, यह इशारा था कि ब्राज़ील भी चीन के राजनीतिक दबाव के सामने बैकफुट पर है।
