रेखा गुप्ता के वायरल वीडियो पर भारद्वाज ने कसा मजाक, बोले- “पहली बार क्या किसी ने पति के साथ मनाया”

भारद्वाज ने अपनी बात खत्म करते हुए कहा, “मैंने अरविंद जी को कहा कि सर, आप इतने सालों से मनवा रहे थे, आप भी वीडियो बना लेते। हम भी कह देते कि इन्होंने भी मनाई। क्योंकि कुछ है ही नहीं जो किया हो इन्होंने।”

Saurabh Bhardwaj Takes Dig at CM Rekha Gupta's Viral Video with Sarcastic 'Celebrated With Her Husband' Remark
Saurabh Bhardwaj Takes Dig at CM Rekha Gupta's Viral Video with Sarcastic 'Celebrated With Her Husband' Remark

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) द्वारा करवा चौथ (Karwa Chauth) मनाते हुए साझा किया गया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने जमकर मजाक और तंज कसा है। भारद्वाज ने कई टिप्पणियां कीं, जिस पर लोगों ने खूब ठहाके भी लगाए।

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने हाल ही में अपने पति के साथ करवा चौथ मनाया था, जिसका वीडियो उन्होंने साझा किया। इसी वीडियो को लेकर आप नेता सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली के ऑटो चालकों के लिए आयोजित दिवाली मिलन समारोह में तंज कसते हुए कहा: “रेखा गुप्ता जी ने करवा चौथ अपने पति के साथ मनाया (तेज आवाज में एक न्यूज़ एंकर की तरह बोलते हुए, जिस पर लोग ठहाके लगाने लगे)। अरे, सब अपने पति के साथ ही मनाते हैं, इसमें क्या बड़ी बात है। पहली बार क्या किसी ने अपने पति के साथ मनाया। आपने देखा वीडियो, सब जगह चल रही है। इधर पति है, इधर सौ के करीब सिक्यॉरिटी गार्ड हैं, जिनकी पत्नियां नहीं मना पाईं, इसी वजह से।”

कार्यक्रम में बैठे लोग तब भी ठहाके लगाते रहे जब भारद्वाज ने आगे कहा: “आप देखो उस वीडियो में, इनकी थाली पकड़कर एक सिक्यॉरिटी वाला खड़ा है। उसकी बीवी वीडियो में देख रही है अपने पति को, कि हमारे सबके पति इसकी करवा चौथ मनवा रहे हैं। कैमरा मैन छत पर खड़े हैं, रेखा गुप्ता जी के छत पर चांद देखने भी कैमरा मैन गए हैं। हम भी चलेंगे, वीडियो बन रही है। पहली बार मना, यह है आपके वोट की कीमत कि रेखा गुप्ता ने करवा चौथ मनाया। आप देखिए कितनी भारी कीमत चुका रहे हो आप लोग।”

भारद्वाज ने अपनी बात खत्म करते हुए कहा, “मैंने अरविंद जी को कहा कि सर, आप इतने सालों से मनवा रहे थे, आप भी वीडियो बना लेते। हम भी कह देते कि इन्होंने भी मनाई। क्योंकि कुछ है ही नहीं जो किया हो इन्होंने।” सौरभ भारद्वाज ने यह वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी शेयर किया है, जिससे यह और चर्चा में आ गया है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale