लाल किले ब्लास्ट की जांच में तेजी: आतंकी उमर मोहम्मद का पुलवामा वाला घर IED से उड़ाया गया

Terrorist Umar Mohammad House Demolished: दिल्ली में लाल किले के पास हुए कार ब्लास्ट की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है। इस हमले को अंजाम देने वाले आतंकी डॉ. उमर मोहम्मद के पुलवामा स्थित घर को सुरक्षा एजेंसियों ने नियंत्रित तरीके से IED के जरिए उड़ा दिया।

Red Fort Blast Probe Intensifies: Terrorist Umar Mohammad's Pulwama House Demolished with IED
Red Fort Blast Probe Intensifies: Terrorist Umar Mohammad's Pulwama House Demolished with IED

Terrorist Umar Mohammad House Demolished: दिल्ली में लाल किले के पास हुए कार ब्लास्ट की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है। इस हमले को अंजाम देने वाले आतंकी डॉ. उमर मोहम्मद के पुलवामा स्थित घर को सुरक्षा एजेंसियों ने नियंत्रित तरीके से IED के जरिए उड़ा दिया। आतंकवाद के खिलाफ चल रही लगातार कार्रवाई के तहत सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेरकर यह ऑपरेशन पूरा किया। यह कदम साफ संकेत देता है कि सुरक्षा एजेंसियां इस मामले को लेकर किसी भी तरह की ढिलाई बरतने के मूड में नहीं हैं।

फरीदाबाद में मिली संदिग्ध कार, ‘व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल’ का कनेक्शन

जांच में सामने आए नए तथ्यों ने केस को और भी गंभीर बना दिया है। गुरुवार को फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी के पार्किंग क्षेत्र में ब्लास्ट से जुड़ी एक और कार बरामद की गई। यह कार डॉ. शाहीन शाहिद के नाम पर दर्ज है, जिसे ‘व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल’ मामले में पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। विश्वविद्यालय परिसर में पार्क की गई इस संदिग्ध मारुति ब्रेजा की तलाशी बम निरोधक दस्ते की मौजूदगी में की गई। पुलिस क्षेत्र में खड़ी अन्य गाड़ियों की भी जांच कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि कहीं कोई और वाहन भी इस मॉड्यूल से जुड़ा तो नहीं है।

एन्क्रिप्टेड स्विस ऐप से रची गई थी आतंकी साजिश

जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि इस आतंकी साजिश की पूरी योजना एक एन्क्रिप्टेड स्विस मैसेजिंग ऐप के जरिए बनाई गई थी। मुख्य आरोपी डॉ. उमर मोहम्मद, डॉ. मुजम्मिल अहमद और डॉ. शाहीन शाहिद इसी ऐप के माध्यम से एक-दूसरे से संपर्क में थे और पूरे मिशन को कोऑर्डिनेट कर रहे थे। ब्लास्ट साइट से मिले DNA सैंपलों की जांच में स्पष्ट पुष्टि हुई है कि धमाके के वक्त सफेद Hyundai i20 कार को स्वयं उमर मोहम्मद चला रहा था, जिससे पूरी साजिश का नेतृत्व उसी के हाथों में होने का प्रमाण मिलता है।

नूंह और फरीदाबाद में छापेमारी, तीन कारों का इस्तेमाल

सुरक्षा एजेंसियों ने जांच को व्यापक दायरे में फैलाते हुए हरियाणा के नूंह जिले में भी छापेमारी की। पिनांगवा इलाके में खाद-बीज बेचने वाले एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है, क्योंकि आशंका है कि आतंकियों ने बड़ी मात्रा में NPK खाद इसी दुकान से खरीदी थी, जिसे विस्फोटक बनाने में उपयोग किया गया होगा।

इसके अलावा फरीदाबाद के खंडावली गांव से मॉड्यूल की एक और कार—लाल रंग की फोर्ड इकोस्पोर्ट—बरामद की गई है। यह कार गांव में खड़ी पाई गई थी और इसे पार्क करने वाले व्यक्ति को पकड़कर दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

जांच में यह भी सामने आया है कि आतंकियों ने IED ले जाने के लिए तीन अलग-अलग कारें खरीदी थीं। इस खुलासे के बाद दिल्ली पुलिस ने राजधानी के सभी थानों, चौकियों और बॉर्डर पॉइंट्स पर हाई अलर्ट जारी कर दिया है। लगातार हो रहे इन खुलासों के बाद साफ है कि यह मॉड्यूल काफी संगठित तरीके से काम कर रहा था और समय रहते कई बड़ी घटनाओं को अंजाम देने की तैयारी में था। सुरक्षा एजेंसियां अब पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने और हर जुड़े व्यक्ति तक पहुंचने की कोशिश में तेज़ी से लगी हुई हैं।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale