रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 25 सितंबर 2025 को सेना मुख्यालय यूनिट रन कैंटीन में ‘एक दिन, एक घंटा, एक साथ’ नामक विशेष स्वच्छता पहल का नेतृत्व किया। यह कार्यक्रम 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चल रहे ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान और स्वच्छोत्सव 2025 का हिस्सा था।
इस अवसर पर रक्षा मंत्री ने स्वच्छता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और ‘स्वच्छता संकल्प’ लिया। उन्होंने सफाई मित्रों को सम्मानित किया, वृक्षारोपण किया और 100 एनसीसी कैडेटों के साथ स्वच्छता दौड़ को हरी झंडी दिखाई। राजनाथ सिंह ने कहा कि स्वच्छता केवल साफ-सफाई नहीं, बल्कि जीवन शैली, अनुशासन और जिम्मेदारी का परिचायक है। उन्होंने उपस्थित जनसमूह से इसे राष्ट्रीय कर्तव्य के रूप में अपनाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान, थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल ए.पी. सिंह, रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में जवान भी शामिल हुए। रक्षा मंत्री ने सभी सैन्य शिविरों के खुले में शौच मुक्त होने पर गर्व व्यक्त किया और कहा कि स्वच्छ, स्वस्थ और जागरूक समाज राष्ट्रीय सुरक्षा का आधार है।
Participated in a special cleanliness drive ‘Ek Din, Ek Ghanta, Ek Saath’ in New Delhi.‘Swachhata’ is not only a physical act but also a ‘philosophy of life’ that reflects discipline and responsibility.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) September 25, 2025
Inspired by Prime Minister Shri @narendramodi’s vision ‘Swachch Bharat… pic.twitter.com/6KDlH4Ncbu
