जयपुर: राजस्थान इंटेलिजेंस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जैसलमेर के जीरो RD मोहनगढ़ क्षेत्र से पठान खान को गिरफ्तार किया गया है।
सूत्रों के मुताबिक, पठान खान लंबे समय से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के लिए सीमा क्षेत्र की गतिविधियों और मूवमेंट की जानकारी भेज रहा था। उसकी संदिग्ध गतिविधियों पर इंटेलिजेंस की नजर काफी दिनों से थी।
पूछताछ में पता चला है कि उसने पाकिस्तान से जासूसी की ट्रेनिंग भी ली थी और पैसों के लालच में ये देशविरोधी गतिविधियां कर रहा था।
राजस्थान इंटेलिजेंस की इस कार्रवाई को सीमा सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण सफलता माना जा रहा है।
