जोधपुर: राजस्थान में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों को उनके देश वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सीकर जिले से 148 बंदियों का पहला जत्था जोधपुर भेजा गया, जहां से उन्हें भारतीय वायुसेना के सैन्य विमान द्वारा पश्चिम बंगाल भेजा गया।
पश्चिम बंगाल में बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) इन लोगों को बांग्लादेशी अधिकारियों को सौंपेगी। यह कदम राष्ट्रीय सुरक्षा और अवैध प्रवास को रोकने के प्रयासों के तहत उठाया गया है। अधिकारियों के मुताबिक आने वाले दिनों में और भी ऐसे जत्थों को चरणबद्ध तरीके से वापस भेजा जाएगा।
