इंदौर: चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में हर दिन नए खुलासे सामने आ रहे हैं। अब राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने बड़ा दावा किया है। विपिन के मुताबिक, शादी से पहले ही सोनम ने अपनी मां को चेतावनी दी थी कि अगर यह शादी हो गई तो इसका अंजाम अच्छा नहीं होगा।
विपिन रघुवंशी ने यह भी मांग की है कि सोनम की मां को भी इस केस में आरोपी बनाया जाए। उनका आरोप है कि सोनम की मां को राज कुशवाहा और सोनम के लव अफेयर की पूरी जानकारी थी, बावजूद इसके उन्होंने इस साजिश को रोकने की कोई कोशिश नहीं की।
इस खुलासे के बाद पुलिस अब सोनम की मां की भूमिका की भी जांच कर रही है।
गौरतलब है कि इस हत्याकांड में पहले ही सोनम रघुवंशी और तीन अन्य आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं।
