शिलांग, गुवाहाटी: इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच में एक और अहम जानकारी सामने आई है। मृतक राजा रघुवंशी की कामाख्या मंदिर में दर्शन की एक तस्वीर मिली है, जिसमें वह अकेले दिख रहे हैं और उनके माथे पर टीका लगा है, जबकि उनकी पत्नी और हत्याकांड की मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी तस्वीर में कहीं नजर नहीं आ रही हैं।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सोनम ने ही राजा से जिद की थी कि जब तक वे कामाख्या मंदिर के दर्शन नहीं करेंगे, उनके बीच दूरियां बनी रहेंगी। यह बात अब हत्या की साजिश का एक महत्वपूर्ण हिस्सा मानी जा रही है।
जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि तीनों आरोपी आकाश, विशाल और आनंद गुवाहाटी के आनंद लॉज में 19 मई की रात रुके थे और 20 मई की सुबह वहां से निकले थे। इन तीनों ने अपने आप को स्टूडेंट बताया था। इसी लॉज के पास से उन्होंने धारदार हथियार भी खरीदा था।
गुवाहाटी से कामाख्या मंदिर पास ही है। सूत्र बताते हैं कि जब राजा और सोनम सुबह मंदिर में दर्शन के लिए गए, तो ये तीनों आरोपी भी उनका लगातार पीछा कर रहे थे। हालांकि, उस समय उन्हें शायद राजा को मौत के घाट उतारने का मौका नहीं मिल पाया।
