शिलांग/इंदौर: इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। शिलांग पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह हत्या पूरी तरह से पूर्व नियोजित (प्री प्लॉटेड) थी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि हत्याकांड की साजिश काफी पहले से रची जा रही थी। पूरा प्लान सुनियोजित तरीके से तैयार किया गया था। सूत्रों के अनुसार, आरोपी राज कुशवाह इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड है।
राज कुशवाह, राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम रघुवंशी के साथ पहले से संपर्क में था। दोनों करीब 2 साल से एक-दूसरे को जानते थे और एक ही ऑफिस में काम करते थे। 11 मई को सोनम और राजा की शादी के बाद भी सोनम और राज कुशवाह के बीच लंबी फोन पर बातचीत होती रही, जिसका खुलासा कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) में हुआ है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, हनीमून ट्रिप पर जाने से पहले सोनम ने घर से सोने की ज्वैलरी और कुछ कैश भी अपने साथ ले लिया था।
चौंकाने वाली बात यह भी है कि हनीमून ट्रिप के दौरान सोनम और राजा रघुवंशी ने कोई भी फोटो या वीडियो अपने परिजनों के साथ शेयर नहीं किया। जबकि राजा की मां ने 23 मई को सोनम से ट्रिप के फोटो-वीडियो मांगे थे, लेकिन सोनम ने कोई जवाब नहीं दिया।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि राजा रघुवंशी की हत्या के बाद आरोपी ट्रेन से यूपी और एमपी लौट गए।
सोनम और राज कुशवाह के रिश्ते की जानकारी सोनम के परिवार को पहले से थी। सूत्रों के मुताबिक, सोनम के परिवार की आर्थिक स्थिति राजा रघुवंशी के परिवार के मुकाबले कमजोर थी। इसी वजह से सोनम के परिवार ने यह रिश्ता तय किया था।
