शिलॉन्ग: राजा रघुवंशी हत्याकांड में आज एक महत्वपूर्ण मोड़ आया, जब आरोपी सोनम रघुवंशी और अन्य तीन मुख्य आरोपियों को पुलिस घटनास्थल पर क्राइम सीन रिक्रिएशन के लिए ले गई। हैरानी की बात यह रही कि पुलिस ने उसी दिन और उसी समय पर घटनास्थल पर रिक्रिएशन कराया, जब इस नृशंस हत्या को अंजाम दिया गया था।
23 मई को दोपहर 1 बजकर 18 मिनट से लेकर 2 बजे के बीच, राजा रघुवंशी की हत्या WEI SAWDONG के पास स्थित पार्किंग लॉट के आगे सेल्फी प्वाइंट पर की गई थी। आज 17 जून, जब पुलिस ने सोनम और आरोपियों को घटनास्थल पर लेकर गई, तो वक्त फिर वही था—1 बजकर 18 मिनट।
पुलिस के अनुसार, सोनम ने उस दिन सेल्फी लेने के बहाने राजा को वहां बुलाया, और मौके पर पहले से मौजूद तीनों आरोपियों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी गई। इसके बाद शव को खाई में फेंक दिया गया। सोनम और एक आरोपी स्कूटी से लगभग 10 किलोमीटर दूर तक साथ गए, जबकि अन्य दो आरोपी दूसरी स्कूटी पर सवार होकर भागे।
आज जब क्राइम सीन रिक्रिएट किया गया, तो वह वक्त और जगह दोनों ही राजा रघुवंशी की हत्या की यादें ताज़ा कर रहे थे। यह वह क्षण था, जब शायद सोनम के सामने भी वही दृश्य दोबारा जिंदा हो उठा होगा, जिसने राजा की जिंदगी को खत्म कर दिया।
पुलिस का कहना है कि रिक्रिएशन से उन्हें कई तकनीकी और व्यवहारिक सुराग मिले हैं, जिससे मामले की सटीक कड़ी जोड़ने में मदद मिलेगी। जांच एजेंसियां अब इस केस को लव ट्रायंगल से आगे बढ़ाकर गहरी साजिश के एंगल से देख रही हैं।
