इंदौर: राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच में नए खुलासे हो रहे हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, हत्या के बाद आरोपी सोनम रघुवंशी बुर्के में ही इंदौर पहुंची थी और गाजीपुर बाईपास पर उतरने तक वह बुर्के में ही रही। इस दौरान उसे लगातार मोबाइल पर निर्देश मिलते रहे और वह चार बार गाड़ी से उतरकर भी फोन पर बात करती रही।
जानकारी के मुताबिक, राजा रघुवंशी हत्याकांड का कथित मास्टरमाइंड राज कुशवाहा ने सोनम को गाजीपुर छोड़ने के लिए टैक्सी ड्राइवर पीयूष को 30,000 रुपये दिए थे। 7 और 8 जून की दरमियानी रात को टैक्सी ड्राइवर ने सोनम को देवास नाका स्थित किराए के फ्लैट से लिया था।
यात्रा के दौरान सोनम और टैक्सी ड्राइवर किसी रेस्टोरेंट, होटल या ढाबे पर खाने के लिए भी नहीं रुके। गाजीपुर पहुंचने के दौरान सोनम के पास एक कॉल आया, जिसके बाद उसने ड्राइवर से गाड़ी गाजीपुर बाईपास पर रुकवाई और वहीं उतर गई।
कल, शिलांग पुलिस ने इंदौर क्राइम ब्रांच के दफ्तर में टैक्सी ड्राइवर पीयूष से पूछताछ की थी।
