इंदौर: राजा हत्याकांड की जांच में जुटी शिलांग पुलिस अब एक लापता लैपटॉप की तलाश में जुट गई है, जिसे मृतका सोनम के काले बैग में रखा गया था। पुलिस को शक है कि इस लैपटॉप में हत्या की साजिश और अन्य अहम सुराग हो सकते हैं।
जानकारी के मुताबिक, सोनम का बैग आरोपी शिलोम, लोकेंद्र और चौकीदार बल्लू ने गायब किया था, जिसमें लैपटॉप भी रखा हुआ था। लैपटॉप के लापता होने और तीन नए आरोपियों के सामने आने से पुलिस को मामले में नई कड़ियां जोड़ने का मौका मिला है।
सूत्रों का मानना है कि लैपटॉप से हत्या की प्लानिंग, बातचीत और अन्य डिजिटल सबूत मिल सकते हैं, जो पूरे हत्याकांड की पृष्ठभूमि को स्पष्ट कर सकते हैं।
वहीं, इस मामले में ग्वालियर में गिरफ्तार आरोपी लोकेंद्र को आज शिलांग पुलिस इंदौर ला सकती है, ताकि उससे पूछताछ कर बैग और लैपटॉप की जानकारी हासिल की जा सके।
