इंदौर, मध्य प्रदेश: इंदौर के बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में गिरफ्तार पत्नी सोनम रघुवंशी के प्रति परिजनों और दोस्तों का आक्रोश फूट पड़ा है। राजा के परिजनों और दोस्तों ने सोनम की तस्वीर पर कालिख पोती और उस पर चप्पलें बरसाईं।
यह घटना उस पोस्टर के साथ हुई, जिसे पहले राजा और सोनम दोनों के लिए न्याय और सीबीआई जांच की मांग को लेकर लगाया गया था। राजा के दोस्त और परिजनों ने आक्रोशित होकर उस पोस्टर से सोनम की तस्वीर को कैंची से काटकर अलग कर दिया। इसके बाद, उन्होंने कैंची से सोनम की काटी गई तस्वीर की गर्दन भी अलग कर दी, जो उनके गहरे गुस्से और हताशा को दर्शाता है।
