राजा रघुवंशी हत्याकांड: सोनम 25 मई को पहुंची थी इंदौर, बनारस में दो युवकों के साथ देखी गई

अब शिलांग पुलिस बनारस पुलिस के साथ संपर्क में है और दोनों संदिग्ध युवकों की तलाश की जा रही है। पुलिस को आशंका है कि ये युवक सोनम की फरारी में मददगार रहे हैं।

Sonam Raghuvanshi Case: Sonam Brought to Patna from Ghazipur, Will Now Depart for Shillong via Guwahati
Sonam Raghuvanshi Case: Sonam Brought to Patna from Ghazipur, Will Now Depart for Shillong via Guwahati

इंदौर, मध्य प्रदेश: राजा रघुवंशी हत्याकांड में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, हत्या के बाद 25 मई को सोनम रघुवंशी इंदौर पहुंची थी। इंदौर के लसूरिया थाना क्षेत्र स्थित एक होटल में उसने कुछ समय बिताया और फिर टैक्सी के ज़रिए बनारस रवाना हो गई।

बनारस में बस स्टैंड पर सोनम को दो अज्ञात युवकों के साथ देखा गया, जिसकी जानकारी राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी को एक स्थानीय युवती द्वारा फोन कॉल के माध्यम से दी गई। युवती ने बताया कि सोनम की पहचान उसने मीडिया में चल रही तस्वीरों से की।

अब शिलांग पुलिस बनारस पुलिस के साथ संपर्क में है और दोनों संदिग्ध युवकों की तलाश की जा रही है। पुलिस को आशंका है कि ये युवक सोनम की फरारी में मददगार रहे हैं।

सूत्रों के अनुसार, सोनम का अपनी मां के साथ शादी से तीन दिन पहले प्रेम संबंधों को लेकर तीखा विवाद हुआ था।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale