इंदौर: राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। सोनम, जो इस हत्या की साजिश में शामिल थी, ने हत्या के बाद राजा का मोबाइल फोन तोड़ कर खाई में फेंक दिया था ताकि कोई डिजिटल सबूत न बचे।
इतना ही नहीं, सोनम ने अपने पास मौजूद तीन मोबाइल फोन भी हत्या के समय आकाश नामक आरोपी को सौंप दिए थे। इन तीनों फोन की सिम कार्ड्स निकालकर सोनम ने अपने पास रख लीं, ताकि लोकेशन या कॉल डिटेल्स से कोई सुराग न मिले।
अब पुलिस इन तीनों मोबाइल फोनों की तलाश में जुटी है, क्योंकि इन डिवाइसेज़ से हत्या से पहले और बाद की गतिविधियों, लोकेशन डेटा और बातचीत के कई अहम सुराग मिल सकते हैं।
शक है कि इन मोबाइल फोनों को इंदौर या आसपास के इलाकों में डंप किया गया हो सकता है, यही वजह है कि शिलांग पुलिस की एक टीम इंदौर पहुंची है, ताकि फोन को बरामद किया जा सके।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इन फोनों की बरामदगी से केस में निर्णायक मोड़ आ सकता है, और आरोपियों के बीच की साजिश का पूरा ताना-बाना सामने आ सकता है।
