रायपुर: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पहलगाम आतंकी हमले को केंद्र सरकार के खुफिया तंत्र की विफलता बताया है। उन्होंने कहा कि ताज होटल के बाहर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले प्रधानमंत्री बताएं कि इन मौतों का जिम्मेदार कौन है?
बघेल ने आरोप लगाया कि पहलगाम हमला सीधे तौर पर भारत सरकार का इंटेलिजेंस फेल्योर है। हजारों सैलानी मौजूद थे, लेकिन सुरक्षा में कोई जवान तैनात नहीं था, न ही सीसीटीवी कैमरे थे। उन्होंने कहा कि सरकार का सुरक्षा का दावा खोखला निकला है।
उन्होंने सरकार पर हिंदुओं की सुरक्षा में विफल रहने का आरोप लगाते हुए गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की है।
ताज होटल के बाहर प्रेस कांफ्रेंस करने वाले प्रधानमंत्री जी बताएँ कि इन मौतों का जिम्मेदार कौन है?
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 23, 2025
पहलगाम हमला सीधे तौर पर भारत सरकार का इंटेलीजेंस फेल्योर है।
वहां हजारों सैलानी मौजूद थे लेकिन सुरक्षा में कोई जवान तैनात नहीं था, कहीं CCTV नहीं था, सुरक्षा को लेकर सरकार का दावा… pic.twitter.com/thMr8JinNC
