Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के मतदान के बीच भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बड़ा राजनीतिक बयान दिया है। उन्होंने दावा किया कि इस बार जनता का झुकाव स्पष्ट रूप से एनडीए (NDA) के पक्ष में है और राज्य में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व पर भरोसा जता रहे हैं।
राहुल गांधी के ‘फर्जी वोट’ और ‘वोट चोरी’ के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए नड्डा ने कहा कि राहुल गांधी एक कन्फ्यूज इंसान हैं। “वे मोदी जी का विरोध करते-करते अब देश का विरोध करने लगे हैं। उन्होंने सैनिकों का भी अपमान किया है। संसद में कभी मौजूद नहीं रहते, लेकिन एसआईआर को लेकर बयानबाजी जरूर करते हैं,” नड्डा ने कहा। उन्होंने जोड़ा कि राहुल गांधी एसआईआर को लेकर भी भ्रमित रहते हैं — कभी 10 लाख तो कभी 7 लाख का आंकड़ा बताते हैं।
जेपी नड्डा ने आगे कहा, “अगर वोट चोरी जैसी कोई बात है, तो उसे एसआईआर से ही ठीक किया जा सकता है। राहुल गांधी का एक गुप्त एजेंडा है — वे घुसपैठियों की सुरक्षा में लगे हैं। बिहार की जनता को अब तय करना है कि वे ऐसे लोगों को समर्थन देंगी या विकास की राजनीति को।”
राहुल गाँधी ने अभी से मान लिया है कि बिहार चुनाव में कांग्रेस की लुटिया डूबने वाली है। चुनाव बिहार में हो रहे हैं और राहुल गाँधी दिल्ली में फर्जी प्रेस कांफ्रेंस कर हरियाणा की बातें कर रहे हैं।
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) November 5, 2025
एक ओर राहुल गाँधी प्रेस कांफ्रेंस में आकर वोट चोरी का रोना रोते हैं और दूसरी ओर SIR… pic.twitter.com/rxIoZr3sOQ
जंगलराज को लेकर आरजेडी पर हमला करते हुए नड्डा ने कहा कि “राष्ट्रीय जनता दल (RJD) का डीएनए नहीं बदला है। जंगलराज इनकी संस्कृति रही है। बीते 20 साल में क्या कभी आरजेडी ने माना कि उनसे गलती हुई? मीसा भारती की शादी में टाटा का शोरूम तोड़कर गाड़ी ले गए थे, क्या कभी माफी मांगी?”
जेपी नड्डा ने स्पष्ट किया कि एनडीए की सरकार नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चलेगी और फिलहाल मुख्यमंत्री पद के लिए कोई वैकेंसी नहीं है। उन्होंने विश्वास जताया कि बिहार की जनता ने तय कर लिया है — विकास, सुशासन और स्थिरता के लिए वे इस बार भी एनडीए को चुनेंगी।
