लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दिवाली से पहले दिल्ली की मशहूर घंटेवाला मिठाई की दुकान का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने सिर्फ मिठाई चखी ही नहीं, बल्कि खुद मिठाई बनाने का भी अनुभव लिया। दुकान के मालिक सुशांत जैन ने मजाक में राहुल गांधी से कहा कि वे शादी की मिठाइयों का ऑर्डर पक्का कर लें, जिससे माहौल और हंसी-खुशी भरा रहा।
राहुल गांधी ने सैकड़ों साल पुरानी इस ऐतिहासिक दुकान की मिठास का अनुभव किया और इमरती व बेसन के लड्डू बनाए। उन्होंने इस अनुभव का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर साझा करते हुए लिखा कि दीवाली की असली मिठास केवल थाली में नहीं, बल्कि रिश्तों और समाज में भी है।
पुरानी दिल्ली की मशहूर और ऐतिहासिक घंटेवाला मिठाइयों की दुकान पर इमरती और बेसन के लड्डू बनाने में हाथ आज़माया।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 20, 2025
सदियों पुरानी इस प्रतिष्ठित दुकान की मिठास आज भी वही है – ख़ालिस, पारंपरिक और दिल को छू लेने वाली।
दीपावली की असली मिठास सिर्फ़ थाली में नहीं, बल्कि रिश्तों और समाज… pic.twitter.com/bVWwa2aetJ
दुकान के मालिक सुशांत जैन ने बताया कि राहुल गांधी ने अपने परिवार और दोस्तों के लिए मिठाई खरीदने के साथ-साथ खुद भी बनाना चाहा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का यह दौरा मिठाई प्रेमियों के लिए मनोरंजक होने के साथ-साथ परंपरा और त्योहार की असली मिठास को भी दर्शाता है।
