दिवाली से पहले राहुल गांधी ने घंटेवाला मिठाई की दुकान का दौरा किया, खुद बनाई इमरती और बेसन के लड्डू

Rahul Gandhi Visits Ghantewala Sweet Shop Before Diwali, Tries Making Imarti and Besan Ladoo
Rahul Gandhi Visits Ghantewala Sweet Shop Before Diwali, Tries Making Imarti and Besan Ladoo

लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दिवाली से पहले दिल्ली की मशहूर घंटेवाला मिठाई की दुकान का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने सिर्फ मिठाई चखी ही नहीं, बल्कि खुद मिठाई बनाने का भी अनुभव लिया। दुकान के मालिक सुशांत जैन ने मजाक में राहुल गांधी से कहा कि वे शादी की मिठाइयों का ऑर्डर पक्का कर लें, जिससे माहौल और हंसी-खुशी भरा रहा।

राहुल गांधी ने सैकड़ों साल पुरानी इस ऐतिहासिक दुकान की मिठास का अनुभव किया और इमरती व बेसन के लड्डू बनाए। उन्होंने इस अनुभव का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर साझा करते हुए लिखा कि दीवाली की असली मिठास केवल थाली में नहीं, बल्कि रिश्तों और समाज में भी है।

दुकान के मालिक सुशांत जैन ने बताया कि राहुल गांधी ने अपने परिवार और दोस्तों के लिए मिठाई खरीदने के साथ-साथ खुद भी बनाना चाहा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का यह दौरा मिठाई प्रेमियों के लिए मनोरंजक होने के साथ-साथ परंपरा और त्योहार की असली मिठास को भी दर्शाता है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale