चंडीगढ़, 29 मई: पंजाब सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने घोषणा की है कि “ऑपरेशन शील्ड” के बैनर तले दूसरा सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल 31 मई 2025 को शाम 6 बजे पूरे पंजाब राज्य में आयोजित किया जाएगा।
एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि सिविल डिफेंस रूल्स, 1968 की धारा 19 के तहत प्राप्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने देश की पश्चिमी सीमा से लगे राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के सभी जिलों में दूसरा सिविल डिफेंस अभ्यास “ऑपरेशन शील्ड” आयोजित करने का निर्णय लिया है। यह अभ्यास (मॉक ड्रिल) हाल ही में हुए पहलगाम आतंकवादी हमले के मद्देनजर गृह मंत्रालय द्वारा जारी निर्देशों के अनुपालन में आयोजित किया जा रहा है। पहला सिविल डिफेंस अभ्यास 07 मई 2025 को आयोजित किया गया था।
प्रवक्ता ने जानकारी दी कि आपातकालीन/महत्वपूर्ण सेवाओं को छोड़कर, सभी संवेदनशील क्षेत्रों/स्थानों पर ब्लैकआउट अभ्यास किए जाएंगे और हवाई हमले के सायरन बजाए जाएंगे। उन्होंने सभी स्थानीय प्रशासनों और हितधारकों से अपील की है कि वे नागरिक सुरक्षा अभ्यास “ऑपरेशन शील्ड” में उचित कदम उठाने और योजना बनाने के लिए उच्च स्तर पर भाग लें। इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य किसी भी संभावित आतंकवादी हमले या आपात स्थिति से निपटने के लिए राज्य की तैयारियों और समन्वय का आकलन करना है।
