नई दिल्ली: राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने ओणम की पूर्व संध्या पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। अपने संदेश में उन्होंने कहा, “ओणम के पावन अवसर पर, मैं सभी नागरिकों, विशेषकर भारत और विदेशों में रहने वाले केरल के भाइयों और बहनों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं।”
राष्ट्रपति ने कहा कि नई फसल की खुशी में मनाया जाने वाला ओणम का त्यौहार केरल की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और परंपरा का अद्भुत उदाहरण है। यह त्यौहार हमें सांस्कृतिक और धार्मिक मान्यताओं से परे एकता, सहयोग और सद्भाव के महत्व की याद दिलाता है। साथ ही यह पर्व किसानों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का भी अवसर है।
उन्होंने देशवासियों से आह्वान किया कि इस अवसर पर हम सब अपनी सांस्कृतिक विविधता का सम्मान करें और राष्ट्रीय एकता को मजबूत बनाने का संकल्प लें।
