दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण ने बनाया रिकॉर्ड, दिवाली के बाद हवा जहरीली, AQI 429 तक पहुंचा

दिल्ली सरकार प्रदूषण कम करने के लिए कृत्रिम बारिश (क्लाउड सीडिंग) की तैयारी कर रही है। आईआईटी कानपुर को इसका जिम्मा दिया गया है और मेरठ में सभी उपकरण तैयार हैं। हालांकि, पर्याप्त बादल न होने के कारण फिलहाल मौसम अनुकूल नहीं है।

Pollution Hits Record High in Delhi-NCR After Diwali; Air Turns Toxic as AQI Jumps to 429
Pollution Hits Record High in Delhi-NCR After Diwali; Air Turns Toxic as AQI Jumps to 429

Delhi Air Pollution: दिवाली के बाद दिल्ली और नोएडा की हवा में प्रदूषण का स्तर लगातार बेहद खराब श्रेणी में बना हुआ है। गुरुवार सुबह आनंद विहार में AQI 429 तक पहुंच गया, जबकि पूरी राजधानी का औसत प्रदूषण 332 रहा। नोएडा में भी प्रदूषण का स्तर 307 तक पहुंच गया। पिछले कुछ दिनों के आंकड़े भी चिंताजनक हैं—दिल्ली में 22 अक्टूबर को AQI 353, 21 अक्टूबर को 351 और 20 अक्टूबर को 345 था। नोएडा में क्रमशः 330, 320 और 325 दर्ज किया गया। ग्रेटर नोएडा में भी AQI 314 तक पहुंच गया।

प्रदूषण कम करने के लिए क्लाउड सीडिंग

दिल्ली सरकार प्रदूषण कम करने के लिए कृत्रिम बारिश (क्लाउड सीडिंग) की तैयारी कर रही है। आईआईटी कानपुर को इसका जिम्मा दिया गया है और मेरठ में सभी उपकरण तैयार हैं। हालांकि, पर्याप्त बादल न होने के कारण फिलहाल मौसम अनुकूल नहीं है।

अन्य शहरों की स्थिति

  • गुरुग्राम: AQI 247 (गंभीर श्रेणी), 22 अक्टूबर को 281, दिवाली के अगले दिन 370।
  • लखनऊ: AQI 174 (मध्यम स्तर)
  • पटना: AQI 179
  • अमृतसर: AQI 151

दिल्ली के विभिन्न इलाकों का प्रदूषण स्तर

  • अलीपुर – 300
  • शादीपुर – 319
  • द्वारका – 271
  • ITO दिल्ली – 353
  • सीरीफोर्ट – 342
  • मंदिर मार्ग – 320
  • आरके पुरम – 362
  • पंजाबी बाग – 344
  • आया नगर – 305
  • लोधी रोड – 335

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale