जम्मू-कश्मीर में सियासी संग्राम: हाउस अरेस्ट संजय सिंह से मिलने पहुंचे फारुख अब्दुल्ला, गेट पर अटका दीदार

आप’ विधायक मेहराज मलिक पर जन सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) लगाए जाने के बाद कश्मीर में हो रहे प्रदर्शनों के बीच संजय सिंह वहां पहुंचे थे। उन्होंने मेहराज मलिक की गिरफ्तारी को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की योजना बनाई थी।

Farooq Abdullah Stopped, Placed Under House Arrest While Meeting Sanjay Singh
Farooq Abdullah Stopped, Placed Under House Arrest While Meeting Sanjay Singh

जम्मू-कश्मीर की राजनीति में आज एक नया मोड़ देखने को मिला, जब आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद संजय सिंह को हाउस अरेस्ट कर लिया गया। जिस गेस्ट हाउस में वे ठहरे हुए थे, वहां का गेट बंद कर दिया गया। जब जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. फारुख अब्दुल्ला उनसे मिलने पहुंचे, तो उन्हें भी गेट के बाहर से ही लौटना पड़ा। दोनों नेताओं को लोहे के गेट के दोनों तरफ से एक-दूसरे को देखना पड़ा।

संजय सिंह ने इस घटना का वीडियो जारी करते हुए इसे “बहुत दुखद” बताया। उन्होंने कहा कि एक पूर्व मुख्यमंत्री को भी एक हाउस अरेस्ट किए गए नेता से मिलने नहीं दिया गया। वीडियो में संजय सिंह गेट पर चढ़कर फारुख अब्दुल्ला को देखते हुए दिख रहे हैं। इस दौरान उनके साथ ‘आप’ विधायक इमरान हुसैन भी हाउस अरेस्ट किए गए हैं।

विरोध प्रदर्शनों के बीच पहुंचे थे संजय सिंह

‘आप’ विधायक मेहराज मलिक पर जन सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) लगाए जाने के बाद कश्मीर में हो रहे प्रदर्शनों के बीच संजय सिंह वहां पहुंचे थे। उन्होंने मेहराज मलिक की गिरफ्तारी को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की योजना बनाई थी। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा था कि एक निर्वाचित जनप्रतिनिधि के साथ आतंकवादियों जैसा व्यवहार नहीं किया जा सकता। उन्होंने मेहराज मलिक पर पीएसए लगाने को एक तानाशाहीपूर्ण कार्रवाई बताया।

दिल्ली के मुख्यमंत्री और ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी इस मुद्दे को उठाया है। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला, जो मौजूदा मुख्यमंत्री के पिता हैं, उन्हें भी संजय सिंह से उन्हीं के राज्य में मिलने नहीं दिया जा रहा? संजय जी को हाउस अरेस्ट कर रखा है। जनता की आवाज दबाई जा रही है, विपक्ष के नेताओं को कैद किया जा रहा है।”

संजय सिंह पहले भी मेहराज मलिक पर पीएसए लगाए जाने की निंदा कर चुके हैं। उन्होंने इसे “अवैध” और “असंवैधानिक” बताते हुए कहा था कि एक निर्वाचित प्रतिनिधि के खिलाफ आतंकवादियों के लिए बने कानून का दुरुपयोग किया गया है। ‘आप’ की जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष मेहराज मलिक को डोडा जिले में सार्वजनिक व्यवस्था बिगाड़ने के आरोप में हिरासत में लिया गया था और उन्हें कठुआ जिला जेल में रखा गया है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale