नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह द्वारा लिखा गया एक लेख साझा किया है, जिसमें भारत के विकास में समुद्री अर्थव्यवस्था के महत्व पर जोर दिया गया है। डॉ. सिंह ने अपने लेख में बताया है कि किस तरह समुद्री अर्थव्यवस्था समृद्धि, स्थिरता और राष्ट्रीय शक्ति का एक संयोजन है।
प्रधानमंत्री ने डॉ. सिंह के लेख पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्होंने ‘सागरमाला’, ‘डीप ओशन मिशन’ और ‘हरित सागर दिशानिर्देश’ जैसी महत्वपूर्ण पहलों पर प्रकाश डाला है। इन पहलों का उद्देश्य समुद्री संसाधनों का दोहन करने के साथ-साथ समुदायों को सशक्त बनाना, नवाचार को बढ़ावा देना और वैश्विक महासागर में भारत की नेतृत्व की भूमिका को मजबूत करना है।
मोदी ने कहा कि ये सभी पहलें देश की समुद्री शक्ति और आर्थिक विकास के लिए महत्वपूर्ण हैं।
MoS @DrJitendraSingh writes that the Blue Economy is central to India's growth, combining prosperity, sustainability and national strength. He highlights initiatives like Sagarmala, Deep Ocean Mission and Harit Sagar Guidelines to harness ocean resources while empowering… https://t.co/KyD6oENbJ5
— PMO India (@PMOIndia) September 19, 2025
