मोदी ने ट्रम्प की पोस्ट का दिया जवाब, कहा—व्यापार वार्ता खोलेगी असीम संभावनाओं के द्वार

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि वह राष्ट्रपति ट्रम्प से सीधे बातचीत करने के लिए उत्सुक हैं। मोदी ने यह भी स्पष्ट किया कि भारत और अमेरिका दोनों मिलकर अपने नागरिकों के उज्जवल और समृद्ध भविष्य को सुनिश्चित करेंगे।

PM Modi Responds to Trump's Post, Says 'Trade Talks Will Open Doors to Immense Opportunities'
PM Modi Responds to Trump's Post, Says 'Trade Talks Will Open Doors to Immense Opportunities'

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत-अमेरिका संबंधों की मजबूती को एक बार फिर रेखांकित किया और दोनों देशों के बीच चल रही व्यापार वार्ताओं को लेकर विश्वास व्यक्त किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत और अमेरिका घनिष्ठ मित्र एवं स्वाभाविक साझेदार हैं, और यह साझेदारी आने वाले समय में दोनों देशों के नागरिकों के लिए नए अवसर खोलेगी।

मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प की सोशल मीडिया एक्स (X) पर की गई पोस्ट का उत्तर देते हुए लिखा कि व्यापार वार्ता भारत-अमेरिका साझेदारी की असीम संभावनाओं को प्रदर्शित करने का मार्ग प्रशस्त करेगी। उन्होंने कहा कि भारत की टीम इन चर्चाओं को शीघ्र ही पूर्ण करने के लिए काम कर रही है।

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि वह राष्ट्रपति ट्रम्प से सीधे बातचीत करने के लिए उत्सुक हैं। मोदी ने यह भी स्पष्ट किया कि भारत और अमेरिका दोनों मिलकर अपने नागरिकों के उज्जवल और समृद्ध भविष्य को सुनिश्चित करेंगे।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale