छठ महापर्व के समापन पर प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई, कहा- ‘छठी मैया का आशीर्वाद जीवन को खुशियों से भर दे’

प्रधानमंत्री ने इस पवित्र त्यौहार में हिस्सा लेने वाले सभी श्रद्धालुओं और उनके परिवारों को शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने प्रार्थना की कि छठी मैया का आशीर्वाद सभी के जीवन को प्रकाश और खुशियों से हमेशा के लिए भर दे।

PM Modi Wishes Nation on Chhath Puja Conclusion
PM Modi Wishes Nation on Chhath Puja Conclusion

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज छठ महापर्व के सफलतापूर्वक खत्म होने पर देश के सभी श्रद्धालुओं को बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज सुबह भगवान सूर्यदेव को अर्घ्य (जल देना) अर्पित करने के साथ ही यह चार दिनों का भव्य छठ पूजा का त्यौहार समाप्त हो गया। उन्होंने कहा कि इस उत्सव के दौरान, भारत की गौरवशाली छठ पूजा परंपरा की दिव्य सुंदरता देखने को मिली।

प्रधानमंत्री ने इस पवित्र त्यौहार में हिस्सा लेने वाले सभी श्रद्धालुओं और उनके परिवारों को शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने प्रार्थना की कि छठी मैया का आशीर्वाद सभी के जीवन को प्रकाश और खुशियों से हमेशा के लिए भर दे।

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट में लिखा,

भगवान सूर्यदेव को प्रात:कालीन अर्घ्य के साथ आज महापर्व छठ का शुभ समापन हुआ। चार दिवसीय इस अनुष्ठान के दौरान छठ पूजा की हमारी भव्य परंपरा के दिव्य दर्शन हुए। समस्त व्रतियों और श्रद्धालुओं सहित पावन पर्व का हिस्सा बने अपने सभी परिवारजनों का हृदय से अभिनंदन! छठी मइया की असीम कृपा से आप सभी का जीवन सदैव आलोकित रहे।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale