PM मोदी ने गोवा के INS विक्रांत पर जवानों के साथ मनाई दिवाली, दी सलामी और शुभकामनाएं

पीएम मोदी ने नौसेना के सबसे बड़े जहाज़ आईएनएस विक्रांत के बारे में बात करते हुए कहा, “हमारा विक्रांत आज आत्मनिर्भर भारत और मेड इन इंडिया का बहुत बड़ा प्रतीक है।”

PM Modi Celebrates Diwali with Navy Personnel on INS Vikrant in Goa
PM Modi Celebrates Diwali with Navy Personnel on INS Vikrant in Goa

PM Modi Diwali Celebration: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सोमवार को गोवा में INS विक्रांत पर नौसेना के जवानों के साथ दिवाली मनाई। प्रधानमंत्री बनने के बाद यह 12वीं बार है जब पीएम मोदी ने देश की सीमाओं पर तैनात जवानों के साथ त्योहार मनाया है।

इस ख़ास मौक़े पर पीएम मोदी ने हमारी सेनाओं को ख़ास तौर पर सलाम किया। उन्होंने कहा कि तीनों सेनाओं के ज़बरदस्त तालमेल ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था।

पीएम मोदी ने नौसेना के सबसे बड़े जहाज़ आईएनएस विक्रांत के बारे में बात करते हुए कहा, “हमारा विक्रांत आज आत्मनिर्भर भारत और मेड इन इंडिया का बहुत बड़ा प्रतीक है।” उन्होंने कहा कि इस जहाज़ ने अभी पाकिस्तान की रातों की नींद उड़ा दी थी। पीएम मोदी ने जोश के साथ कहा, “जिसका नाम ही दुश्मन का चैन छीन ले, वो आईएनएस विक्रांत है।”

पीएम मोदी की जवानों के साथ दिवाली की परंपरा

प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 में अपना पद संभालने के बाद से ही हर साल सशस्त्र बलों के जवानों के साथ दिवाली मनाने की एक ख़ास परंपरा शुरू की है।

साल 2014 में वह लद्दाख के सियाचिन ग्लेशियर में तैनात सैनिकों के साथ त्योहार मनाने गए थे। इसके बाद 2015 में वह 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के वीरों को श्रद्धांजलि देने के लिए पंजाब के अमृतसर पहुँचे। साल 2016 में प्रधानमंत्री ने दिवाली पर हिमाचल प्रदेश में भारत-चीन सीमा के पास जवानों से मुलाक़ात की थी। अगले ही साल 2017 में वह जम्मू-कश्मीर के गुरेज सेक्टर में सुरक्षा बलों से मिलने गए।

2018 में प्रधानमंत्री ने अपनी दिवाली उत्तराखंड के हर्षिल में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के जवानों के साथ बिताई। 2019 में वे जम्मू-कश्मीर के राजौरी में जवानों से मिलने गए थे। 2020 में प्रधानमंत्री राजस्थान के जैसलमेर के लोंगेवाला में थे। 2021 की दिवाली प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर के नौशेरा में सैनिकों के साथ मनाई।

2022 में प्रधानमंत्री मोदी ने शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए कारगिल का दौरा किया था। इसके बाद 2023 और 2024 में उन्होंने हिमाचल प्रदेश के लेपचा और गुजरात के सिरक्रीक में तैनात जवानों के साथ दिवाली मनाई।

इस बार आईएनएस विक्रांत पर जवानों के साथ दिवाली मनाकर, पीएम मोदी ने एक बार फिर देश के सैनिकों के प्रति अपना सम्मान और समर्थन ज़ाहिर किया है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale