नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस अवसर पर देशभर से नेताओं, मंत्रियों और जनप्रतिनिधियों ने शुभकामनाएं दीं। केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “मैं 140 करोड़ देशवासियों की ओर से माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को उनके जन्मदिन पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूँ। ईश्वर उन्हें दीर्घायु दें और उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें ताकि वह दशकों तक भारत और यहां के लोगों की सेवा कर पाएं।”
पीयूष गोयल ने कहा कि मोदी जी ने 50 वर्षों से जनसेवा का कार्य किया है और 24 वर्षों से सरकार की कमान संभालकर देश के कोने-कोने तक विकास पहुंचाया है। उन्होंने लिखा कि एक साधारण कार्यकर्ता से भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री बनने तक का उनका जीवन गरीब, युवा, अन्नदाता और मातृशक्ति की सेवा में समर्पित रहा है।
गोयल ने पीएम मोदी की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि हर घर अन्न, स्वच्छ जल, स्वास्थ्य सुविधाएं और आवास योजनाओं से लेकर राम मंदिर निर्माण, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर और महाकाल लोक जैसे प्रोजेक्ट्स ने देशवासियों को गर्व महसूस कराया है।
मैं 140 करोड़ देशवासियों की ओर से माननीय प्रधानमंत्री @NarendraModi जी को उनके जन्मदिन पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूँ। ईश्वर उन्हें दीर्घायु दें, उनका स्वास्थ्य अच्छा रखे ताकि वह दशकों तक भारत और यहां के लोगों की सेवा कर पाएं।
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) September 16, 2025
आपने 50 वर्षों से देश की सेवा करते हुए… pic.twitter.com/ntD8LCg0MD
उन्होंने आगे लिखा कि “एक निर्णायक प्रधानसेवक के रूप में मोदी जी ने ऑपरेशन सिंदूर, एयर स्ट्राइक और सर्जिकल स्ट्राइक जैसे फैसले लेकर भारत की अस्मिता की रक्षा की और देश को वैश्विक पटल पर मजबूत पहचान दिलाई।”
गोयल ने कहा कि मेक इन इंडिया, स्टार्टअप इंडिया और स्वदेशी मंत्रों ने अर्थव्यवस्था को गति दी है और एफटीए (FTAs) ने भारत को नई संभावनाएं दी हैं।
अंत में उन्होंने लिखा कि मोदी जी के नेतृत्व से उन्होंने बहुत कुछ सीखा है और पूरा विश्वास है कि अमृतकाल में भारत एक विकसित राष्ट्र बनेगा।
