श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले में शामिल आतंकवादियों के स्केच जारी कर दिए गए हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के आधार पर इन संदिग्धों के रेखाचित्र तैयार किए हैं।
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी को इन स्केच के आधार पर कोई भी जानकारी मिलती है, तो वे तुरंत सुरक्षा बलों से संपर्क करें। अधिकारियों का कहना है कि इन आतंकियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।



