नई दिल्ली: पहलगाम में हुए आतंकी हमले की न्यायिक जांच की मांग को लेकर दाखिल एक याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सख्त रुख अपनाते हुए याचिकाकर्ता को फटकार लगाई है। याचिका में सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में न्यायिक आयोग गठित कर जांच की मांग की गई थी।
सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा “आपने मांग की है कि रिटायर्ड जज इस मामले की जांच करें। लेकिन जज कब से ऐसे मामलों के जांच विशेषज्ञ हो गए? यह आतंकवाद से जुड़ा मामला है, और बेहद संवेदनशील समय है।”
कोर्ट ने कहा कि देश आतंकवाद से जूझ रहा है, और ऐसे कठिन वक्त में सभी नागरिकों को एकजुट रहना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि ऐसी मांगें सुरक्षा बलों और सेना के मनोबल को कमजोर कर सकती हैं।
इस टिप्पणी के साथ कोर्ट ने याचिका को खारिज कर दिया और याचिकाकर्ता को चेताया कि भविष्य में इस प्रकार की संवेदनशील याचिकाओं को दाखिल करने से पहले गंभीरता से विचार करें।
