श्रीनगर: कश्मीर घाटी में आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों ने पहलगाम हमले में शामिल सक्रिय आतंकवादियों से जुड़े तीन रिहायशी मकानों को ध्वस्त कर दिया है। यह ध्वस्तीकरण शनिवार को पुलवामा, कुलगाम और शोपियां जिलों में किया गया।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, पुलवामा के मुरन इलाके में आतंकवादी एहसान उल हक शेख के मकान को शुक्रवार देर रात ध्वस्त कर दिया गया। माना जाता है कि शेख कई आतंकी घटनाओं में शामिल था।
कुलगाम के मटलहामा इलाके में 2023 से सक्रिय आतंकवादी जाकिर अहमद गनिया के मकान को विस्फोटकों से उड़ा दिया गया। इसी प्रकार, शोपियां के चोटीपोरा में 2002 से सक्रिय आतंकवादी शाहिद अहमद कुटे के मकान को भी निशाना बनाया गया और उसे ध्वस्त कर दिया गया।
यह कार्रवाई पहलगाम हमले से जुड़े त्राल के आतंकवादी आसिफ अहमद शेख और बिजभेरा के आतंकवादी आदिल थोकर के दो अन्य मकानों को ध्वस्त करने के बाद हुई है। सुरक्षा बलों का यह अभियान घाटी में आतंकवाद के नेटवर्क को तोड़ने और शांति स्थापित करने के लिए जारी है।
