श्रीनगर/नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की शुरुआती रिपोर्ट तैयार कर ली है। NIA के महानिदेशक (DG) सदानंद दाते ने घटनास्थल का दौरा करने के बाद यह रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंपेंगे।
जांच की शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, इस आतंकी हमले की साजिश पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर लश्कर-ए-तोयबा के मुख्यालय में रची गई थी। रिपोर्ट में दो पाकिस्तानी आतंकियों – हाशिम मूसा (जो पाकिस्तानी सेना का कमांडो भी है) और अली उर्फ तल – का नाम सामने आया है, जिन पर 20-20 लाख रुपये का इनाम घोषित है।
NIA की रिपोर्ट में कहा गया है कि लश्कर के ये उच्च प्रशिक्षित आतंकी आईएसआई के साथ मिलकर इस हमले को अंजाम देने में शामिल थे। शुरुआती जांच रिपोर्ट में इस हमले के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया गया है।
