ऑपरेशन सिंदूर: राजनाथ सिंह ने की सेना प्रमुखों से बात, नेताओं ने सोशल मीडिया पर दी बधाई

इस सैन्य कार्रवाई के बाद देशभर से भारतीय सेना को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर शुभकामनाएं और बधाइयाँ मिल रही हैं।

Operation Sindoor
Operation Sindoor

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय सेना के तीनों अंगों – थलसेना, वायुसेना और नौसेना – के अध्यक्षों से बातचीत की और हालात की समीक्षा की।

इस सैन्य कार्रवाई के बाद देशभर से भारतीय सेना को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर शुभकामनाएं और बधाइयाँ मिल रही हैं।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक्स पर लिखा, “भारत माता की जय!”

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ऑपेरशन सिंदूर की फोटो शेयर करते हुए लिखा- जय हिंद! जय हिंद की सेना!

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साई ने लिखा, “हर हर महादेव, वंदे मातरम्।”

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वीरता और अनुशासन की सराहना करते हुए लिखा:
“शौर्यं तेजः संयमश्च, यत्र भारतसैनिका:, विजयं तेषु नित्यं स्यात्, जयतु भारतमाता॥ जहाँ भारत की सेना है, वहाँ शौर्य, तेज और अनुशासन है। उन्हें सदा विजय प्राप्त हो — भारत माता की जय…”

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने ऑपेरशन सिंदूर की फोटो शेयर करते हुए लिखा, भारत माता की जय!

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लिखा, “भारत माता की जय”

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ऑपेरशन सिंदूर की फोटो शेयर करते हुए लिखा, “जय हिंद

भारत माता की जय !”

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने ऑपरेशन सिंदूर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर “जय हिंद” लिखा।

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने एयर स्ट्राइक का समर्थन करते हुए एक्स पर सिर्फ दो शब्दों में प्रतिक्रिया दी — “जय हिंद।”

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ के तहत भारतीय सेना की कार्रवाई पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा — “सत्यमेव जयते। जय हिंद की सेना।”

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “मैं पाकिस्तान में स्थित आतंकवादी शिविरों पर हमारे रक्षा बलों द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक का स्वागत करता हूं। पाकिस्तानी डीप स्टेट को एक सख्त सबक सिखाना चाहिए ताकि पहलगाम जैसा कोई हादसा फिर से न हो। पाकिस्तान की आतंकवादी संरचना को पूरी तरह से नष्ट कर दिया जाना चाहिए। जय हिंद!”

दरअसल, भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के ठीक 15 दिन बाद पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में जैश, हिजबुल और लश्कर के 9 आतंकी ठिकानों को मिसाइलें दागकर तबाह कर दिया है। भारतीय सशस्त्र बलों ने इस ऑपरेशन को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale