मुंबई को मिला नया फ्लाईओवर: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की याद में बना पुल, कर्नाक ब्रिज की जगह तैयार

‘सिंदूर’ फ्लाईओवर पी.डी. मेलो रोड को जोड़ता है और छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (CST) के पास मस्जिद रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूरी पर स्थित है।

'Operation Sindoor' Memorial Flyover Opens in Mumbai, Replacing Historic Carnac Bridge
'Operation Sindoor' Memorial Flyover Opens in Mumbai, Replacing Historic Carnac Bridge

मुंबई: मुंबई में अब जल्द ही एक नया ब्रिज आम लोगों के सफर को आसान बनाएगा। यह नया पुल सिंदूर नाम से जाना जाएगा, जो पुराने और जर्जर हो चुके 154 साल पुराने कर्नाक ब्रिज की जगह बनाया गया है। पुराने पुल को नवंबर 2022 में सुरक्षा कारणों से तोड़ दिया गया था।

नए फ्लाईओवर को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की याद में यह नाम दिया गया है — वो अभियान जिसमें भारत ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाए थे। इसलिए ये पुल केवल एक निर्माण नहीं, बल्कि भारत की बहादुरी और आतंक के खिलाफ उसके मजबूत इरादों का प्रतीक माना जा रहा है।

‘सिंदूर’ फ्लाईओवर पी.डी. मेलो रोड को जोड़ता है और छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (CST) के पास मस्जिद रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूरी पर स्थित है। यह ब्रिज अब पूरी तरह बनकर तैयार है और इसका उद्घाटन गुरुवार, 10 जुलाई को सुबह 10 बजे किया जाएगा।

इस खास मौके पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री श्री अजित पवार और विधानसभा अध्यक्ष श्री राहुल नार्वेकर मौजूद रहेंगे।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale