ऑपरेशन हनीमून: राजा रघुवंशी हत्याकांड में खून सनी शर्ट, रेनकोट और हवाला कनेक्शन का खुलासा

सूत्रों के अनुसार, पुलिस को सोनम रघुवंशी और राज कुशवाहा के हवाला नेटवर्क से जुड़ाव का शक है। जांच में सामने आया है कि राज के फोन से हवाला लेनदेन के रिकॉर्ड मिले हैं।

Operation Honeymoon: Blood-Stained Shirt, Raincoat, and Hawala Connection Revealed in Raja Raghuvanshi Murder Case
Operation Honeymoon: Blood-Stained Shirt, Raincoat, and Hawala Connection Revealed in Raja Raghuvanshi Murder Case

इंदौर/शिलांग: राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच में पुलिस को कई अहम सबूत हाथ लगे हैं, जिनकी फॉरेंसिक जांच की जा रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इन सबूतों में हत्या के समय पहनी गई आरोपी की शर्ट, जिस पर राजा रघुवंशी का खून मिला है, सोनम का खून से सना रेनकोट, एक टूटा हुआ मोबाइल फोन, खून सने कपड़े, हत्या में इस्तेमाल हथियार, फिंगरप्रिंट्स और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स शामिल हैं।

इसके अलावा होटल ‘मनहा’ सहित कई जगहों के CCTV फुटेज भी जुटाए गए हैं। सभी सबूतों की विधिवत जांच करवाई जा रही है ताकि कोर्ट में मामला मजबूत साबित किया जा सके।

पुलिस अब क्राइम सीन रीक्रिएशन की तैयारी में है। जानकारी के मुताबिक, शिलांग पुलिस सोनम और बाकी आरोपियों को लेकर घटनास्थल जाएगी और हत्या की पूरी वारदात को फिर से घटनास्थल पर दोहराने (रीक्रिएट करने) की योजना है। इसके साथ ही आरोपियों को उन सभी ठिकानों पर भी ले जाया जाएगा, जहां-जहां वे घटना से पहले या बाद में ठहरे थे।

सोनम-राज हवाला कनेक्शन की जांच:

सूत्रों के अनुसार, पुलिस को सोनम रघुवंशी और राज कुशवाहा के हवाला नेटवर्क से जुड़ाव का शक है। जांच में सामने आया है कि राज के फोन से हवाला लेनदेन के रिकॉर्ड मिले हैं। यहां तक कि नोट की तस्वीरें और पेटीएम ट्रांजैक्शन के सबूत भी मौजूद हैं।

यह भी जानकारी मिली है कि राज ने पीथमपुर के एक हवाला कारोबारी से 50,000 रुपये लिए, जो बाद में हत्या में शामिल तीनों साथियों को दिए गए।

राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश सोनम की शादी वाले दिन ही तैयार कर ली गई थी। उस दिन राज फूट-फूट कर रोया था और सोनम से कहा था कि राजा को शिलांग ले आओ – “यहीं उसे खत्म कर देंगे।”

हत्या के बाद सोनम नेपाल भागने की तैयारी में थी। वह लगातार राज के पेटीएम से ट्रांजैक्शन कर रही थी और लोकेशन बदलते हुए चल रही थी।

पुलिस ने इस केस को ऑपरेशन हनीमून नाम दिया था। इसमें 120 पुलिस अफसर, 42 CCTV फुटेज और कई तकनीकी टीमों की मदद से मामले की परतें खुलीं।

हालांकि सोनम के इंदौर और यूपी आने के सवाल पर इंदौर पुलिस ने इनकार किया है, लेकिन जांच एजेंसियां अब भी उसके पूरे रूट को खंगाल रही हैं।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale