पटना, बिहार: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी पर उनका स्वागत करते हुए भाषण दिया, लेकिन इस दौरान एक मज़ेदार पल देखने को मिला। नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री के सम्मान में लोगों से तालियां बजाने की अपील की, लेकिन भूलवश अटल बिहारी वाजपेयी का नाम ले लिया। हालांकि उन्होंने तुरंत अपनी बात संभाल ली, लेकिन यह क्षण सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया।
नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में महिलाओं के सशक्तिकरण पर विशेष जोर दिया। सभा में नीतीश कुमार ने कहा, “प्रधानमंत्री यहाँ आये इसके लिए उनका बहुत-बहुत धन्यवाद है। हमसे पहले यहाँ कोई काम नहीं हुआ था। आज महिलाएं घर से निकलने लगी हैं, उनके लिए हमलोगों ने कई काम किए हैं। आरक्षण के साथ-साथ महिलाओं के विकास के हर पहलू पर काम किया जा रहा है।”
उन्होंने आगे कहा कि राज्य में हर घर तक स्वच्छ पेयजल और स्वास्थ्य सेवाएं पहुँचाई जा रही हैं। साथ ही उन्होंने इस बार के बजट में बिहार को मिले लाभ का भी उल्लेख किया और कहा कि “बिहार में खेलो इंडिया का आयोजन भी केंद्र सरकार की मदद से सफलतापूर्वक हुआ।”
नीतीश कुमार ने जातीय जनगणना के निर्णय के लिए केंद्र सरकार का अभिनंदन करते हुए कहा, “केंद्र सरकार ने ऐतिहासिक निर्णय लिया है, जबकि अन्य पार्टियों के नेता केवल अनर्गल बातें करते हैं।”
नीतीश के भाषण का यह हिस्सा कि “अटल बिहारी वाजपेयी जी के सम्मान में ताली बजाइए”, मंच पर मौजूद लोगों के चेहरों पर मुस्कान ले आया और सभा में कुछ क्षणों के लिए हल्का माहौल बन गया।
