Nitish Kumar Oath Ceremony: पटना में गुरुवार को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के लिए गांधी मैदान को भव्य रूप से सजाया गया है। नई एनडीए सरकार के शपथ समारोह में भारी संख्या में लोगों और वीवीआईपी मेहमानों की उपस्थिति को देखते हुए सुरक्षा और व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दे दिया गया है। लगभग ढाई लाख लोगों के पहुंचने का अनुमान है, जिनमें से दो लाख लोगों के लिए मैदान में कुर्सियां लगाई गई हैं।
समारोह के लिए तीन विशाल मुख्य मंच बनाए गए हैं। पहले मंच पर शपथ ग्रहण होगा, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, गृह मंत्री अमित शाह और केंद्र तथा एनडीए के प्रमुख नेता मौजूद रहेंगे। दूसरे मंच पर अन्य राज्यों से आने वाले मुख्यमंत्री, मंत्री, सांसद और अन्य वीवीआईपी मेहमान बैठेंगे। इस पंडाल में करीब 500 सीटें लगाई गई हैं। तीसरे मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे, जिनका आयोजन कला-संस्कृति विभाग करेगा। इनमें नवनिर्वाचित विधायक मैथिली ठाकुर, सांसद मनोज तिवारी और कई लोक कलाकार पारंपरिक नृत्य, संगीत और गायन प्रस्तुत करेंगे।
शपथ समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के अलावा लगभग डेढ़ दर्जन राज्यों के मुख्यमंत्री आने वाले हैं। इनके स्वागत और भोजन की तैयारी भी विशेष रूप से की गई है। होटल मौर्या के जीएम बीडी सिंह ने बताया कि होटल के भीतर अतिथियों के लिए भोजन और गांधी मैदान में चाय-नाश्ते की व्यवस्था की गई है। अतिथियों को लिट्टी-चोखा, मखाने की खीर सहित बिहार के पारंपरिक व्यंजन परोसे जाएंगे। इसके अलावा विभिन्न राज्यों के मेहमानों के लिए उनके राज्यों के प्रसिद्ध व्यंजन भी तैयार कराए जा रहे हैं। जिन राज्यों के मुख्यमंत्री आ रहे हैं, उनमें उत्तर प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, मध्य प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड, ओडिशा, असम, अरुणाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और मणिपुर शामिल हैं।
गुरुवार का यह आयोजन राजनीतिक रूप से ही नहीं बल्कि सांस्कृतिक और प्रशासनिक दृष्टि से भी बेहद खास होने वाला है। बिहार सरकार और प्रशासन इसे पूरी तरह ऐतिहासिक और यादगार बनाने में जुटा हुआ है।
