‘नौगाम थाने में हुआ ब्लास्ट सिर्फ एक हादसा…’ DGP नलिन प्रभात का बड़ा बयान, धमाके में 12 लोगों की मौत

डीजीपी ने बताया कि जब्त किए गए भारी मात्रा के विस्फोटक और केमिकल की संवेदनशील प्रकृति को देखते हुए बेहद सतर्कता के साथ काम किया जा रहा था, लेकिन सामग्री की प्रकृति के कारण आकस्मिक विस्फोट हो गया। धमाके में नौगाम पुलिस स्टेशन को भी गंभीर नुकसान पहुंचा है।

Naugam Police Station Blast
Naugam Police Station Blast

Srinagar Nowgam Blast: जम्मू-कश्मीर के डीजीपी नलिन प्रभात ने नौगाम थाने में हुए धमाके को एक दुखद दुर्घटना करार दिया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने स्पष्ट कहा कि यह घटना किसी आतंकी साजिश, हमले या बाहरी हस्तक्षेप का नतीजा नहीं है, बल्कि एफएसएल टीम द्वारा सैंपलिंग प्रक्रिया के दौरान हुआ आकस्मिक विस्फोट है। पिछले दो दिनों से फरीदाबाद से जब्त किए गए विस्फोटक की जांच चल रही थी और इसी दौरान रात करीब 11:20 बजे यह हादसा हुआ।

गृह मंत्रालय ने भी बयान जारी कर पुष्टि की है कि धमाका एक हादसा है। इस दुर्घटना में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें SIA अधिकारी, एफएसएल टीम के सदस्य, क्राइम विंग के कर्मी, राजस्व अधिकारी और टीम के साथ मौजूद एक दर्जी शामिल हैं। इसके अलावा 27 पुलिसकर्मियों सहित कुल 32 लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।

डीजीपी ने बताया कि जब्त किए गए भारी मात्रा के विस्फोटक और केमिकल की संवेदनशील प्रकृति को देखते हुए बेहद सतर्कता के साथ काम किया जा रहा था, लेकिन सामग्री की प्रकृति के कारण आकस्मिक विस्फोट हो गया। धमाके में नौगाम पुलिस स्टेशन को भी गंभीर नुकसान पहुंचा है। उन्होंने अफवाहों से बचने की अपील करते हुए कहा कि किसी तरह का आतंकी एंगल तलाशने की कोई जरूरत नहीं है।

धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर दक्षिणी श्रीनगर तक सुनी गई। पुलिस स्टेशन से तेज आग की लपटें उठीं और चारों ओर हड़कंप मच गया। थोड़ी ही देर में एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत कार्य शुरू किया। जिला अस्पताल सहित सभी मेडिकल सेंटरों को एहतियातन अलर्ट पर रखा गया है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale