मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के कार्यक्रम के दौरान बिजली गुल हो जाने की घटना को सरकार ने गंभीरता से लिया है। मामले में पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (PVVNL) की प्रबंध निदेशक ईशा दुहन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बिजली विभाग के पांच अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
निलंबित अधिकारियों में चीफ इंजीनियर अरविंद सिंघल, SE सुनील अग्रवाल, EE प्रिंस गौतम, SDO राणाप्रताप और JE ललित कुमार शामिल हैं।
घटना मुरादाबाद के गांधी पार्क में हुई, जहां ऊर्जा मंत्री एके शर्मा का कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान करीब 10 मिनट तक बिजली चली गई, जिससे कार्यक्रम बाधित हुआ। मंत्री की मौजूदगी में बिजली जाने को शासन ने लापरवाही मानते हुए कार्रवाई की है।
PVVNL की एमडी ईशा दुहन ने कहा कि “कार्यक्रम के दौरान बिजली आपूर्ति बाधित होना अक्षम्य है, इससे विभाग की छवि धूमिल होती है। ज़िम्मेदार अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा।”
इस कार्रवाई से विभाग में हड़कंप है और अफसरों को सतर्क रहने की चेतावनी भी मिल गई है।
