जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए BSF SI मोहम्मद इम्तियाज का पार्थिव शरीर पटना पहुंचा, राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई

पटना एयरपोर्ट पर उन्हें राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। बिहार सरकार की ओर से मंत्री श्रवण कुमार और नितिन नवीन ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

Martyr BSF SI Mohammad Imtiyaz's Mortal Remains Reach Patna, Accorded State Honours
Martyr BSF SI Mohammad Imtiyaz's Mortal Remains Reach Patna, Accorded State Honours

पटना, बिहार: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए बीएसएफ के सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज का पार्थिव शरीर आज सुबह पटना एयरपोर्ट लाया गया। जैसे ही शहीद की अंतिम यात्रा शुरू हुई, पूरे इलाके में शोक और गर्व का माहौल गूंज उठा। देश ने एक और वीर सपूत को खो दिया, लेकिन उनका बलिदान हर भारतीय के दिल में अमिट रहेगा।

पटना एयरपोर्ट पर उन्हें राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। बिहार सरकार की ओर से मंत्री श्रवण कुमार और नितिन नवीन ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी शहीद को नमन करते हुए कहा, “पटना हवाई अड्डे पर बीएसएफ के सब-इंस्पेक्टर अमर शहीद मोहम्मद इम्तियाज के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। बिहार के छपरा के लाल वीर योद्धा मोहम्मद इम्तियाज साहब शनिवार को जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दुश्मन देश पाकिस्तानी को मुँहतोड़ जवाब देते हुए गोलीबारी में शहीद हो गए थे। देश और बिहार को उनके बलिदान और शहादत पर नाज व फ़ख़्र है। ऐसे वीर शहीदों की वजह से ही आज हम सब सुरक्षित है। देश उनकी क़ुर्बानी को सदा याद रखेगा। जय हिंद। जय भारत।”

मंत्री श्रवण कुमार ने भावुक स्वर में कहा, “पूरा देश आज शहीद मोहम्मद इम्तियाज को नमन कर रहा है। उनकी कुर्बानी व्यर्थ नहीं जाएगी और बिहार सरकार उनके परिवार के साथ हर कदम पर खड़ी है।”

श्रद्धांजलि सभा में बीएसएफ और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। हर आंख नम थी, लेकिन सिर गर्व से ऊँचा था। क्योंकि शहीद इम्तियाज जैसे जवानों की वजह से ही देश की सीमाएं महफूज़ हैं।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale