पंजाब सरकार ने मजीठा में चल रहे एक बड़े नकली शराब रैकेट पर शिकंजा कसते हुए मुख्य आरोपी प्रभजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। प्रभजीत सिंह इस नकली शराब सप्लाई नेटवर्क का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है।
एसएसपी अमृतसर रूरल ने इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि इस संबंध में एफआईआर नंबर 42, दिनांक 13/5/25, धारा 105 बीएनएस और 61ए एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार किए गए अन्य आरोपियों में कुलबीर सिंह उर्फ जग्गू (मुख्य आरोपी प्रभजीत का भाई), साहिब सिंह उर्फ सराय (निवासी मारड़ी कलां), गुर्जंत सिंह और निंदर कौर पत्नी जीता (निवासी थीरेंवाल) शामिल हैं।
पुलिस पूरे नकली शराब नेटवर्क की गहन जांच कर रही है। पंजाब सरकार ने इस मामले में सख्ती बरतने के संकेत दिए हैं और ‘आप सरकार’ ने स्पष्ट संदेश दिया है कि शराब माफिया को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
