मजीठा नकली शराब कांड: मुख्य आरोपी प्रभजीत सिंह चढ़ा पुलिस के हत्थे, भाई समेत पांच गिरफ्तार

पुलिस पूरे नकली शराब नेटवर्क की गहन जांच कर रही है। पंजाब सरकार ने इस मामले में सख्ती बरतने के संकेत दिए हैं।

majitha-hooch-tragedy-main-accused-prabhjit-singh-nabbed-five-others-arrested
majitha-hooch-tragedy-main-accused-prabhjit-singh-nabbed-five-others-arrested

पंजाब सरकार ने मजीठा में चल रहे एक बड़े नकली शराब रैकेट पर शिकंजा कसते हुए मुख्य आरोपी प्रभजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। प्रभजीत सिंह इस नकली शराब सप्लाई नेटवर्क का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है।

एसएसपी अमृतसर रूरल ने इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि इस संबंध में एफआईआर नंबर 42, दिनांक 13/5/25, धारा 105 बीएनएस और 61ए एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

गिरफ्तार किए गए अन्य आरोपियों में कुलबीर सिंह उर्फ जग्गू (मुख्य आरोपी प्रभजीत का भाई), साहिब सिंह उर्फ सराय (निवासी मारड़ी कलां), गुर्जंत सिंह और निंदर कौर पत्नी जीता (निवासी थीरेंवाल) शामिल हैं।

पुलिस पूरे नकली शराब नेटवर्क की गहन जांच कर रही है। पंजाब सरकार ने इस मामले में सख्ती बरतने के संकेत दिए हैं और ‘आप सरकार’ ने स्पष्ट संदेश दिया है कि शराब माफिया को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale