Delhi Mahipalpur Blast: दिल्ली में लाल किले के पास हुए कार ब्लास्ट के बाद अब एक और धमाके जैसी आवाज ने राजधानी में दहशत फैला दी। गुरुवार सुबह महिपालपुर स्थित रेडिशन होटल के पास धमाके की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई। एक महिला ने तुरंत दमकल विभाग को फोन कर इसकी जानकारी दी। दमकल विभाग के मुताबिक, उन्हें सुबह 9 बजकर 18 मिनट पर कॉल आई थी, जिसमें महिला ने “तेज धमाके” की आवाज सुनने की बात कही थी। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की टीमें मौके पर पहुंचीं और इलाके की जांच शुरू की।
धमाके की आवाज का सच क्या है?
जांच के बाद पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यह कोई विस्फोट नहीं था, बल्कि एक DTC बस का टायर फटने की आवाज थी। महिला रास्ते से गुजर रही थी जब टायर फटने की तेज आवाज सुनकर उसने डर के मारे PCR को कॉल कर दिया। जांच के दौरान पुलिस और दमकल विभाग को मौके पर कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। एक गार्ड ने भी पुष्टि की कि बस का टायर फटने की आवाज ही धमाके जैसी थी। अधिकारियों ने कहा कि “पैनिक की कोई स्थिति नहीं है, यह पूरी तरह सामान्य घटना थी।”
दिल्ली में दहशत का माहौल क्यों फैला?
महिपालपुर की यह घटना ऐसे समय में हुई है जब राजधानी अब भी लाल किला कार ब्लास्ट से उबर नहीं पाई है। सोमवार को हुए उस भीषण धमाके में 12 लोगों की मौत हुई थी और 20 से अधिक लोग घायल हुए थे। जांच में सामने आया था कि आतंकी डॉक्टर उमर मोहम्मद ने कार में ही खुद को उड़ा लिया था। इस हमले के बाद से दिल्ली-एनसीआर में सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं।
फरीदाबाद से जुड़ा आतंकी नेटवर्क
दिल्ली धमाके से कुछ घंटे पहले फरीदाबाद की अल फलाह यूनिवर्सिटी से करीब 2,900 किलो विस्फोटक बरामद हुआ था। जांच में सामने आया कि यह आतंकी मॉड्यूल शिक्षित लोगों से जुड़ा था और पूरे भारत में बड़े हमलों की साजिश रच रहा था।
