लुधियाना से दिल्ली जा रही गरीब रथ ट्रेन में लगी भीषण आग, यात्रियों में मची अफरातफरी

ट्रेन के लोको पायलट (ड्राइवर) ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका। ट्रेन रुकते ही बोगी में सवार यात्री अपना सामान छोड़कर तुरंत नीचे उतरने लगे। इस हड़बड़ी में ट्रेन से उतरते समय कई यात्रियों को हल्की चोटें भी आईं।

Ludhiana to Delhi Garib Rath Train Catches Fire, Passengers in Panic
Ludhiana to Delhi Garib Rath Train Catches Fire, Passengers in Panic

Gareeb Rath Train: आज धनतेरस के दिन पंजाब के सरहिंद स्टेशन के पास एक बड़ा हादसा हो गया। लुधियाना से दिल्ली जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12204 अमृतसर-सहरसा) के एक डिब्बे में शनिवार सुबह भीषण आग लग गई।

शुरुआती जानकारी के मुताबिक, ट्रेन की बोगी नंबर 19 में यह आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। इस ट्रेन में लुधियाना के कई व्यापारी सफ़र कर रहे थे। आग लगते ही पूरे डिब्बे में अफरातफरी मच गई।

मुस्तैदी से रोका गया हादसा

ट्रेन के लोको पायलट (ड्राइवर) ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका। ट्रेन रुकते ही बोगी में सवार यात्री अपना सामान छोड़कर तुरंत नीचे उतरने लगे। इस हड़बड़ी में ट्रेन से उतरते समय कई यात्रियों को हल्की चोटें भी आईं।

एक महिला झुलसी

यह हादसा सुबह करीब 7 बजे हुआ। यात्रियों ने बताया कि ट्रेन जब 7:30 बजे सरहिंद स्टेशन पार कर रही थी, तभी बोगी नंबर 19 से धुआँ उठता दिखा। एक यात्री ने शोर मचाते हुए तुरंत चेन खींच दी। धुआँ जल्द ही आग की लपटों में बदल गया, जिससे यात्रियों में भगदड़ मच गई। इस घटना में एक महिला के झुलसने की भी खबर है।

राहत और बचाव कार्य

आग की सूचना मिलते ही रेलवे, फ़ायर ब्रिगेड और पुलिस की टीमें तुरंत मौके पर पहुँचीं और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। अफ़रातफ़री के बीच कई यात्रियों का सामान जलती हुई बोगी में ही छूट गया। आस-पास की बोगियों के यात्री भी डर के मारे तुरंत नीचे उतर आए।

रेलवे अधिकारियों ने तेज़ी से काम करते हुए सभी यात्रियों को सुरक्षित रूप से दूसरे डिब्बों में शिफ्ट किया और करीब एक घंटे में आग पर पूरी तरह क़ाबू पा लिया गया। गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई बड़ा जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। ट्रेन को जल्द ही जाँच के बाद अपने आगे के सफ़र के लिए रवाना कर दिया जाएगा।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale